हत्या के आरोपियों को  12 घंटे में गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण:-  दिनांक 21.12.2023 को थाना नामली अंतर्गत ग्राम रुघनाथगढ निवासी मुकेश गायरी  की सुचना पर मर्ग क्र.52/2023 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबद्ध कर जाँच मे लिया गया जो जाँच के दोरान मृतिका मांगुबाई पति भागीरथ गायरी उम्र 66 साल निवासी ग्राम रुघनाथगढ़ का पी.एम. पेनल द्वारा करवाया जो पीएम रिपोर्ट मे मृतिका मांगुबाई का गले, पेट पर धारदार हथियार से चोट पहुँचाकर साक्ष्य मिटाने के लिये मांगीबाई के ऊपर पेट्रोल डालकर मृतिका मांगुबाई की लाश को जला दिया गया एवं चश्मदीद साक्षीगणो के कथनो मे दिनांक 20.12.2023 को कन्हैया कीर निवासी ग्राम रुघनाथगढ व उसके साथी गोकुल भील,मांगीलाल उर्फ मंगलेश जाट,सत्तु उर्फ सत्यनारायण जायसवाल व मनीष जाट निवासीगण अकोलिया जिला धार ने मुकेश गायरी की माँ मांगुबाई को सरकारी जमीन से कन्हैया कीर का अवैध कब्जा हटवाने की रंजिश पर से कन्हैया कीर निवासी ग्राम रुघनाथगढ ने उसके साथी गोकुल भील,मांगीलाल उर्फ मंगलेश जाट ,सत्तु उर्फ सत्यनारायण जायसवाल व मनीष जाट निवासीगण अकोलिया जिला धार के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से मुकेश गायरी की माँ मांगुबाई की हत्या कर लाश को सबुत मिटाने के मकसद से जला देना पाया गया । जो थाना नामली पर आरोपीगणो के विरुद्ध अप.क्र. 489/2023 धारा 302,201,120बी ,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।  

                       मामला जघन्य अपराध का होकर घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी नामली को त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को जल्दी गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश कुमार खाखा एवं एसडीओपी रतलाम ग्रामीण श्री अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे के नेतृत्व में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। मर्ग जाँच के दोरान ग्रामीणो के प्रथक बयान लेकर आस पास क्षैत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किये जिसमे एक अल्टो कार जाते दिखी जिस पर से टोल के सीसीटीवी फुटेज चेक कर सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये  टीम द्वारा सभी आरोपियों को मुखबिर सूचना के आधार पर तलाश करते हुए बदनावर पेटलावद बायपास बखतगढ फंटे से आरोपीगणो को पकड़ा ।  

गिरफ्तार आरोपी –

  1. कन्हैयालाल पिता लालु जाति कीर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रुघनाथगढ थाना नामली
  2. मनीष पिता गोपाल जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अकोलिया थाना राजोद जिला धार
  3. सत्यनाराण उर्फ सत्तु पिता समरथलाल जयसवाल जाति कलाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अकोलिया थाना राजोद जिला धार
  4. गोकुल पिता लालसिह खराड़ी जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अकोलिया थाना राजोद जिला धार

फरार आरोपी –

 1.मांगीलाल उर्फ मंगलेश पिता बापुलाल जाट ग्राम अकोलिया थाना राजोद जिला धार का फरार है

keyboard_arrow_up
Skip to content